Anjali Chauhan Biography, Income, Age, Boyfriend, Lifestory In Hindi | अंजली चौहान जीवन परिचय

Anjali Chauhan Biography : दोस्तों इस आर्टिकल में हम सब आज Anjali Chauhan के Biography के बारे में जानने वाले हैं. मेरे इस पोस्ट के जरिए Anjali Chauhan की Biography ,Income, Boyfriend, Age की सारी जानकारी मिलने वाली है।

आज हम बात करने वाले है टिकटॉक स्टार अंजलि चौहान के Biography के बारे में जिन्होंने अपने डांस से आज लाखो लोगो के दिलो पर राज कर रही है, और सबसे बड़ी बात ये है की Anjali Chauhan ने कोई डांस क्लास नहीं की है बल्कि सारा कुछ अपने आप से मेहनत करके अपने डांस को इतना ज्यादा इम्प्रोव कर ली है, की जो लोग अंजलि चौहान की डांस एक बार देख लेता है वो बार- बार देखता है |

Anjali Chuahan Biography | अंजली चौहान जीवन परिचय

अंजली चौहान का जन्म 26 फरवरी 2001 को उतर प्रदेश के महाराजगंज जिले के एक छोटे से गाँव निचलौल में हुआ था, अंजली चौहान का जन्म बहुत ही साधारण परिवार में हुआ था, अंजलि बचपन से ही चंचल स्वाभाव की थी अंजली चौहान का पूरा का नाम अंजलि चौहान ही है अंजलि चौहान का निक नाम अंजलि है. अंजली चौहान की पढाई -लिखाई की बात करे तो उनकी शुरुआती शिक्षा उनके गाँव निचलौल के सरकारी स्कुल से ही शुरू हुई थी, अंजली चौहान दसवीं तक की पढाई अपने गाँव निचलौल से पूरी की और आगे की पढाई उन्होंने अपने जिले महाराजगंज से की अंजली चौहान की पढाई-लिखाई की बात करे तो अंजली चौहान बी.ए.सी पूरी करने के बाद अपनी पढाई को छोड़ दी है और अंजलि चौहान अभी फुल टाइम इंस्टाग्राम पर रील्स वीडियो बनाती है, अंजलि चौहान के इंस्टाग्राम पर एक मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स है.

अंजली चौहान का परिवार | Anjali Chauhan Family

अंजली चौहान के परिवार में उनके माता और पॉँच भाई बहन हैं, जिनमे अंजली चौहान सबसे छोटी है अंजली चौहान के पिता जी नहीं है ,अंजली जब छोटी थी तभी उनके पिता जी की मृत्यु हो गई थी उनके घर में तीन भतीजे और दो भतीजियाँ रहती है ,जो अंजली चौहान की वीडियो में कभी-कभी नजर आती है अंजली को उनके घर में सभी काफी ज्यादा अंजलि को प्यार करते हैं अंजली चौहान सबसे ज्यादा प्यार अपनी माँ से करती है. अंजली चौहान को वीडियो बनाने में उनकी माँ बहुत सपोर्ट करती है वहीं अंजली चौहान के भतीजे अंजलि चौहान की वीडियो शूट करने में मदद करते हैं.

Anjali Chauhan की Tiktok Carrier :

अंजली चौहान को बचपन से डांस करना काफी ज्यादा पसंद थी, अंजली चौहान को इनके कॉलेज के एक दोस्त ने टिकटॉक के बारे में अंजली चौहान को बताई की तुम अपने डांस की शॉर्ट्स वीडियो टिकटॉक पर अपलोड करके फेमस हो सकती हो और बहुत सारे लोग फेमस हो रहे हैं, अंजली चौहान ने अपनी दोस्त की बात मानकर टिकटॉक पर अपनी आईडी बनाई और वहाँ लिप्सिंग वीडियो बनाने लगी शुरुआत में अंजली चौहान की लिप्सिंग वीडियो लोग पसंद नहीं करते थे फिर अंजली ने अपनी डांस वीडियो बना कर डालने लगी जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद करने लगे और देखते ही देखते उनकी डांस वाली वीडियो वायरल होने लगी | जब वीडियो वायरल हुई तो उनके घर मिडिया वाले आने लगे जिसे उनके घर वाले भी अंजली को वीडियो बनाने में मदद करने लगे, वही अंजलि चौहान के टिकटॉक पर 2 मिलियन फॉलोवर थे फिलहाल अंजली चौहान अभी इंस्टग्राम पर वीडियो बना रही हैं और अंजली चौहान के इंस्टाग्राम पर भी एक मिलियन से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं.

Anjali Chauhan Bhojpuri Films :

अंजली चौहान टिकटॉक की वजह से काफी ज्यादा फेमस हो गई है थी अंजली चौहान के डांस के हर कोई दीवाना है, अंजली के डांस को देखकर भोजपुरी की जानी मानी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के साथ में काम करने का मौका मिला ,जिस फिल्म का नाम था मेरे रंग में रंगने वाली उस फिल्म में अंजली चौहान ने एक आइटम सॉन्ग की थी जो लोगो काफी ज्यादा पसंद आया वहीं अंजली की दूसरी भोजपुरी फिल्म अमानत थी ,उसमे भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी के साथ में काम की थी और इस फिल्म में भी अंजली ने डांस वीडियो की है अंजलि चौहान की फिल्मे कुछ इस प्रकार हैं.

  • मेरे रंग में रंगने वाली
  • अमानत

इसे भी पढ़े : प्रियंका चौहान की बायोग्राफी जीवन परिचय

Anjali Chauhan Social Media :

Instagram @anjali_chauhan.777
Tiktok Id @anjali_chauhan777
Youtube @anjalichauhanofficial777
Facebook Page @AnjaliChauhanOfficial
Twitter Id @anjalichauhanofficial

Anjali Chauhan Boyfriend, Age, Income, Biography & More

नाम (Name)अंजली चौहान
जन्म तिथि (Dob)26 फरवरी 2001
उम्र (Age)21 वर्ष
उपनाम (Nick Name)अंजली
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)कोई नहीं
पिता (Father)लेट महेश चौहान
माता (Mother)आरती चौहान
जन्म स्थान (Birth Place)निचलौल ,यूपी
धर्म (Religion)हिन्दू
आय (Income)50 हजार /महीना
शिक्षा (Education)बी ए सी
सपना भोजपुरी एक्ट्रेस बनना

इसे भी पढ़े : खुशी वर्मा की बायोग्राफी

Anjali Chauhan Physical Status :

ऊँचाई (Height)5 फीट 2 इंच
वजन (Weight)45 Kg
आँखों का रंग (Color Of Eyes)काला
बालो का रंग (Color Of Hairs)काला
चेहरे का रंग (Color Of Face)गोरी
Size Of Bra [28-

Q. अंजली चौहान कौन है ?

Ans : अंजली चौहान एक फेमस टी Tiktoker और Youtuber है जो आज सोशल मीडिया पर अपनी डांस की वीडियो बना कर हर महीने लाखो रुपये कमा रही हैं अंजली चौहान माधुरी दीक्षित और श्री देवी की बहुत बड़ी फैन है.

Q. अंजली चौहान की आनेवाली फिल्मों के नाम ?

Ans : अंजली चौहान टिकटॉक पर डांस वीडियो बनाकर आज इतना फेमस हो गई है की अंजली चौहान की अच्छी डांस की वजह से अंजलि चौहान को भोजपुरी फिल्मों में काम करने का मौका मिला। अंजली चौहान की सबसे पहली भोजपुरी फिल्म मेरे रंग में रंगने वाली थी जिसमे भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के साथ में काम की वहीं दूसरी फिल्म अमानत है जिसमे भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी के साथ में अंजली चौहान डांस करते नजर आयेंगी।

Q .Anjali Chauhan First Movie ? अंजली चौहान की पहली फिल्म ?

Ans : टिकटॉक स्टार अंजलि चौहान अपनी डांस की वजह से भोजपुरी फिल्म में काम कर रही है। Anjali Chauhan की पहली फिल्म का नाम था मेरे रंग में रंगने वाली जिसमे भोजपुरी के मशहूर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के साथ में काम की थी।

अन्य पोस्ट यहाँ पढ़े :

>खुशी वर्मा की जीवनी

>हिना भारती बायोग्राफी

अच्छा लगा तो प्लीज शेयर करें

Leave a Comment

error: Sorry Bio