Ankita Bhandari Biography In Hindi : दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं अंकिता भंडारी की जीवनी के बारे में जो अब इस दुनिया में नही रही। इस पोस्ट में आपको सब कुछ पता चलेगा पुरे विस्तार से की अंकिता भंडारी के साथ क्या हुआ था तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

आपको बता दूँ की मात्र 19 साल की अंकिता भंडारी अपने माता-पिता की सबसे छोटी संतान थी। जिसकी वजह से घर में लोग अंकिता बहुत प्यार भी करते थे लेकिन अंकिता के माता-पिता को क्या पता था की मेरी छोटी संतान इतनी जल्दी हमें छोड़ कर चला जायेगा। आइये इस पोस्ट में जानते हैं की अंकिता भंडारी के साथ में क्या हुआ था सब कुछ जानने के लिए आर्टिकल को पूरी पढ़े।
Ankita Bhandari’s Biography [अंकिता भंडारी की जीवनी ]
दोस्तों अंकिता भंडारी का जन्म जनवरी 2003 में उत्तराखंड के पौड़ी जिले के छोटे से गाँव श्रीकोट में हुई थी। अंकिता भंडारी बहुत ही गरीब घर में पैदा हुई लेकिन अंकिता भंडारी बचपन से ही पढ़ने में बहुत तेज़ थी। अंकिता भंडारी ने 12 वीं तक की पढाई पूरी करने के बाद इन्होने ने होटल मनेजमेंट में एक साल का डिप्लोमा का भी कोर्स की। आपको बता दे की अंकिता भंडारी के पिता पेशे से किसान थे वहीं अंकिता का बड़ा भाई दिल्ली में कंपनी में काम करता है। अंकिता भंडारी बेहद ही होनहार छात्र थी अंकिता भंडारी ने अपनी 12 वीं की परीक्षा में 88% अंक हासिल की थी। अंकिता भंडारी के सपने तो बहुत बड़े थे लेकिन अपने घर के गरीबी को देख कर अंकिता भंडारी ने एक रिसोर्ट में रिशेपनिस्ट की नौकरी करने के लिए उसने अपने घर से 8 से 10 किलोमीटर दूर ऋषिकेश चली गई। जहाँ पर अंकिता भंडारी ने 1 सितम्बर से रिसोर्ट में नौकरी करनी शुरू कर दी लेकिन अंकिता भंडारी अपनी पहली सैलरी लेने से पहले ही अंकिता की हत्या कर दी गई।
क्यों की गई अंकिता भंडारी की हत्या ?
आपको बता दूँ की रिसोर्ट के मालिक पुलकित आर्य को अंकिता भंडारी अपने साथियों के बिच बदनाम करती थी। अंकिता भंडारी होटल के मालिक पुलकित आर्य के घिनौने हरकतों को अपने साथिओं के साथ में शेयर करती थी। अंकिता भंडारी के साथ काम करने वाले लोगो ने बताया की अंकिता भंडारी को रिसोर्ट में आये कस्टमर के साथ सम्बन्ध बनाने के लिए कहते थे जिसको लेकर अंकिता ने उनकी सच्चाई सबको बताने के लिए कहने लगी। तभी पुलकित ने अंकित और सौरभ से कहा की अंकिता अभी गुस्से में है इसे लेकर ऋषिकेश चलते हैं। इसके बाद एक बाइक और स्कूटी से चारो लोग ऋषिकेश के लिए निकल गए वहीं बिच में रुक कर पार्टी किये जिसमे तीनो ने शराब भी पी। इस दौरान अंकिता और पुलकित के बीच फिर विवाद होने लगा इसी बीच अंकिता ने पुलकित का मोबाइल नहर में फेंक दिया। इसके बाद अंकिता की आरोपियों से हाथापाई होने लगी और आरोपियों ने उसे चीला नहर में धक्का दे दिया जिसे अंकिता भंडारी की डूबने से मौत हो गई।
यहाँ से इस पोस्ट को भी पढ़े : एक्ट्रेस नम्रता मल्ला की जीवनी के बारे में जाने
कौन है अंकिता का हत्यारा पुलकित आर्य?
आपको बता दूँ की अंकिता भंडारी केस में सबसे ज्यादा चर्चित नाम पुलकित आर्य की है जिसे अंकिता भंडारी का विवाद हुआ था। पुलकित आर्य की बात करे तो ये बीजेपी नेता विनोद आर्य का बेटा है। पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य राजयमंत्री भी रह चुके हैं वहीं बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य है और यूपी के सह-प्रभारी हैं। विनोद आर्य के बड़े बेटे अंकित आर्य दर्जा प्राप्त राजयमंत्री है। अपने पिता और भाई की वजह से ही ऐश मौज करता रहता है पुलकित आर्य।
अंकिता भंडारी के हत्या से बौखलाये ग्रामीणों ने आरोपियों को कोर्ट ले जाते समय गाड़ी को बीच रास्ते में रोक कर ग्रामीणों ने सभी आरोपियों के साथ मारपीट की। आपको बता दें की वहाँ गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपियों को इतना मारा पीटा की उनके सारे कपडे भी फार कर नंगा कर दिए।
अंकिता भंडारी की फिजिकल स्टैटिक्स
ऊँचाई | 5 फीट 4 इंच लगभग |
वजन | 45 किलोग्राम |
आँखों का रंग | काला |
बालो का रंग | काला |
चेहरे का रंग | गोरी |
इस पोस्ट को भी पढ़े : सोशल मिडिया स्टार वंशिका हापुड़ की जीवनी के बारे में जाने
FAQ
Q . Who Is Ankita Bhandari ? अंकिता भंडारी कौन है ?
Ans : अंकिता भंडारी उत्तराखंड के पौड़ी जिले की रहने वाली थी। अंकिता भंडारी ने 12 वीं तक की पढाई करने के बाद होटल मैनेजमेंट का कोर्स की थी। अंकिता भंडारी ने 1 सितम्बर को एक रिसोर्ट में काम करना शुरू की थी जहाँ उनकी हत्या कर दी गई।
Q . अंकिता भंडारी की उम्र क्या थी ? What Is Age Of Ankita Bhandari?
Ans : दोस्तों आपको बता दूँ की अंकिता भंडारी अभी मात्र 19 साल की थी। अंकिता भंडारी देखने में भी काफी खूबसूरत थी लेकिन उन्हें क्या पता थी की उनकी पहली नौकरी ही उनकी जान ले लेगी।
Q . Name Of Ankita Bhandari Resort?
Ans : दोस्तों आपको बता दूँ की अंकिता भंडारी जिस रिसोर्ट में काम करती थी उस रिसोर्ट का नाम वन्तारा रिसोर्ट हरिद्वार रिसकेश में था जहाँ पर अंकिता भंडारी नौकरी करती थी।