Bhojpuri Singer Shivani Singh Biography In Hindi, Age, Height, Income, Boyfriend & More Details

आज के इस पोस्ट में हम बताने वाले हैं भोजपुरी की उभरती हुई Bhojpuri Singer Shivani Singh Biography In Hindi, Age, Height, Income, Boyfriend & More Details के बारे में इसलिए इस पोस्ट को आपलोग अंत तक जरूर पढ़े।

भोजपुरी गायिका शिवानी सिंह

बक्सर के भटवालिया की रहने वाली शिवानी सिंह अपनी गायकी से चर्चा में है। शिवानी सिंह का स्कूल में गाया हुआ गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। अब शिवानी सिंह कई कार्यक्रमों में पहुंच अपनी गायकी से दर्शकों को झूमा रही है। शिवानी सिंह जब से वायरल हुई हैं तब से इन्हे गाने के लिए बहुत सारे ऑफर आ रहे हैं।

Bhojpuri Singer Shivani Singh Biography | शिवानी सिंह जीवन परिचय

भोजपुरी गायिका शिवानी सिंह ने बताया की दादा और माता-पिता के सहयोग से स्कूल के कार्यक्रमों में गाने गाते थे। शिवानी सिंह ने बताया की आज रिकार्डिंग स्टूडियो तक पहुंची हूं। मेरा सपना है कि गायकी में शोहरत कमाने के साथ भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में भी अपना नाम पहचान अपने खुद के दम पर बनाऊं और अपने परिवार का नाम रौशन करूँ। शिवानी अब 13 साल की हो गई है उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उसने 7 साल की उम्र से गाना शुरू कर दी थी लेकिन जब शिवानी सिंह 8 साल की हुई तो उनके पिताजी को लगा कि बेटी अच्छा गा रही है। उसे संगीत के गुरु की जरूरत है। तब से बक्सर जिले के जय प्रकाश तिवारी के पास में शिवानी सिंह गायिकी सिख रही हैं। उसके बाद शिवानी सिंह के कई स्टेज प्रोग्राम के साथ कई गाने भी रिलीज हुए हैं। शिवानी सिंह लगन के दिनो में कहीं न कहीं स्टेज प्रोग्राम हमेशा करती रहती हैं।

Bhojpuri Singer Shivani Singh वायरल / प्रसिद्ध कैसे हुई ?

आपको बता दूँ की शिवानी सिंह बचपन से ही बहुत अच्छी गाती थी। वो हमेशा कुछ न कुछ गुनगुनाते रहती थी। शिवानी सिंह ने बताई की मै गाने अच्छी गाती थी जिसकी वजह से स्कूल के हर कार्यक्रम में टीचर हमसे गाना गवाते थे। उसी बीच ‘कर्जा ना कबो, माई बाबू के भराई हो’ गाना गाया। एक टीचर ने रिकॉर्ड करके उसे फेसबुक पर डाल दिया। जिसे लोगो ने बहुत पसंद किया और मै भी इसी गाने की वजह से प्रसिद्ध हो गई इस गाने को भी हमारे गुरुजी जय प्रकाश तिवारी के द्वारा ही लिखा गया था। ‘कर्जा ना कबो, माई बाबू के भराई हो’ इस गाने की रिकॉर्डिंग पूरी हो गई है बहुत जल्द आपको यूट्यूब और अन्य चैनलो पर देखने को मिलेगी।

Bhojpuri Singer Shivani Singh Social Media

Shivani Singh’s Instagram क्लिक करे
Shivani Singh’s Facebook क्लिक करे
Youtube क्लीक करे

इस पोस्ट को भी पढ़े : अहिरान स्टार टुनटुन यादव की बायोग्राफी जाने

कभी Shivani Singh गाने के लिए तरसती थी, आज डेट फिक्स करती हैं

भोजपुरी गायिका शिवानी सिंह के पिता गोपाल सिंह ने बताया की हमें अपनी बेटी शिवानी पर बहुत गर्व है। शिवानी सिंह के पिता ने बताया की बेटी को आगे बढ़ाने में जितनी मेहनत करनी होगी, उतना करेंगे। एक बार जब घर के पास जब भजन-कीर्तन हो रहा था तो शिवानी वहां बैठी रहती थी। एक बार उसे गाने को कहा गया तो इतना सुंदर गाया कि हमें लगा शिवानी को संगीत सिखाना चाहिए। फिर गांव में कहीं गाना बजाना होता था तो शिवानी को लेकर पहुंच जाता था। शिवानी को भी एक-दो गाना गाने का मौका देने की मिन्नत करता था, लेकिन आज लोग खुद इसका कार्यक्रम फिक्स कर रहे हैं। इसे देख बहुत अच्छा लग रहा है की आज मेरी बेटी शिवानी को लोग पसंद कर रहे हैं।

Shivani Singh Physical Statics

Height 4 Feet 3 Inch
Weight 30 Kilogram
Color Of Hairs Hairs
Color Of Eyes Black
Color Of Skin Fair
Type Of Body Slim

इसे भी पढ़े : टुनटुन यादव की पत्नी पूजा यादव की बायोग्राफी

Bhojpuri Singer Shivani Singh Short Biography

असली नाम शिवानी सिंह
निक नाम शिवानी , छोटी
जन्म तिथि 01/01/2010
जन्म स्थान बक्सर जिला के भटवालिया में
उम्र 13 वर्ष
पिता का नाम गोपाल सिंह
माता का नाम सविता सिंह
गुरु का नाम जय प्रकाश तिवारी
जाति सिंह , राजपूत
पढाई 6 Th
धर्म हिन्दू
नेटवर्थ 5 से 10 लाख सालाना
कमाई का स्रोत यूट्यूब, स्टेज शो
शादी अविवाहित

शिवानी सिंह के पॉपुलर एल्बम के नाम

आपको बता दूँ भोजपुरी गायिका शिवानी सिंह अपनी आवाज की वजह से आज भोजपुरी में भी छाई हुई हैं। शिवानी सिंह के फेमस गाने की बात करे तो उस एल्बम गाने का नाम ‘धनि हो सब धन तोहरे न बाटे’ इस गाने ने ही शिवानी सिंह को रातो रात भोजपुरी में स्टार बना दिया। इस गाने में पवन सिंह साथ में शिवानी सिंह ने अपनी आवाज दी थी। इस गाने ने बहुत कम समय में यूट्यूब पर 10 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज पार कर चुकी है। इस गाने को हिट होने के बाद शिवानी सिंह को हर लोग जानने लगे हैं वहीं इस गाने के बाद शिवानी सिंह को बहुत सारे एल्बम में गाने का ऑफर भी आने लगे हैं।

FAQ

Q . Shivani Singh Bhojpuri singer की Mobile Number क्या है ?

Ans : आपको बता दूँ की कोई भी कलाकार अपनी पर्सनल चीजे सोशल मिडिया पर शेयर नही करती हैं उसी प्रकार शिवानी ने भी अपना कोई मोबाइल नंबर सोशल पर नही बताई है। अगर आप कोई भी शो ,गाना शिवानी सिंह के साथ में करना चाहते हैं तो आप इनके इंस्टाग्राम पर संपर्क कर सकते हैं।

Q . Shivani Singh Bhojpuri singer की असली उम्र (Real Age) ?

Ans : आपको बता दूँ की भोजपुरी सिंगर शिवानी सिंह देखने में बहुत ही प्यारी हैं। शिवानी सिंह की असली उम्र की बात करे तो शिवानी सिंह अभी मात्र 13 साल की हैं।

Q . Bhojpuri Singer Shivani Singh Biography ?

Ans : भोजपुरी गायिका शिवानी सिंह बक्सर जिले के भटवालिया गाँव में जन्म ली थी। शिवानी सिंह को बचपन से ही संगीत में बहुत रूचि थी जिसे देख उनके पिता गोपाल सिंह ने अपनी बेटी को संगीत सीखाने का फैसला किया और आज उनकी बेटी शिवानी सिंह भोजपुरी में छा गई हैं। इसे देख उनके घर वाले बहुत खुश हैं।

आज के इस पोस्ट में हमने भोजपुरी के उभरती हुई गायिका शिवानी सिंह की जीवनी के बारे में बताया है। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करे। वहीं इस पोस्ट में अगर आपको कोई श्रुटी लगे तो आप हमें कमेंट में जरूर बतायें।

अच्छा लगा तो प्लीज शेयर करें

1 thought on “Bhojpuri Singer Shivani Singh Biography In Hindi, Age, Height, Income, Boyfriend & More Details”

Leave a Comment

error: Sorry Bio