Gorakhapuriya Bhauji Biography : दोस्तों आइये आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे टिक टॉक से फेमस हुई स्टार Gorakhapuriya Bhauji Biography के बारे में पूरी जानकारी इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

Gorakhapuriya Bhauji Biography अपने देसी अंदाज में शायरी व गाने गाने के लिए टिक टॉक पर काफी ज्यादा फेमस हुई थी वहीं से गोरखपुरिया भौजी को एक अलग पहचान मिली और आज हर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
गोरखपुरिया भौजी के बारे में कुछ निमन्लिखित्त बातें जो इस प्रकार से हैं।
- Gorakhapuriya Bhauji Biography
- Gorakhapuriya Bhauji Tiktok
- Gorakhapuriya Bhauji YouTube
- Gorakhapuriya Bhauji Instagram
- Gorakhapuriya Bhauji Album
- Gorakhapuriya Bhauji Income
- Gorakhapuriya Bhauji Family
इस पोस्ट को भी पढ़े : अंजलि चौहान की जीवन परिचय
Gorakhapuriya Bhauji Biography
गोरखपुरिया भौजी का असली नाम रिंकी देवी है, लोग इन्हे प्यार से गोरखपुरिया भौजी भी कहते हैं और ये आज गोरखपुरिया भौजी के नाम से ही फेमस हैं। गोरखपुरिया भौजी उत्तर प्रदेश के जिला गोरखपुर के रहने वाली हैं। गोरखपुरिया भौजी के पति का नाम उदयभान है और ये अपनी पत्नी को वीडियो बनाने में बहुत ज्यादा मदद किये हैं। गोरखपुरिया भौजी ने अपने एक इंटरव्यू में बताई की उनके ससुराल वालो ने कभी वीडियो बनाने से मना नहीं किये जिसकी वजह से आज मै सफल हो पाई हूँ। इसमें गोरखपुरिया भौजी के ससुर जी का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है। आज रिंकी देवी से गोरखपुरिया भौजी बन गए है और यही नाम से इन्हे पूरी दुनिया जानती है।
Gorakhapuriya Bhauji Tiktok
गोरखपुरिया भौजी सबसे पहले Musically पर वीडियो बनाया करती थी लेकिन वहाँ पर उनको उतना अच्छा सपोर्ट नहीं मिला।इसके बाद जब इंडिया TikTok आया तब गोरखपुरिया भौजी ने अपनी देसी अंदाज में वीडियो बनाकर टिक टॉक पर डालने लगी और गोरखपुरिया भौजी की देसी अंदाज़ लोगो को खूब पसंद आया जिसकी वजह से उनके फॉलोवर्स काफी तेज़ी से बढ़ने लगी और उनके कुछ ही महीनो में 1 मिलियन फॉलोवर्स हो गए थे। टिक टॉक की वजह से आज पूरी ज़िन्दगी बदल गई है।
Gorakhapuriya Bhauji YouTube
जब इंडिया में सारे शॉर्ट्स वीडियो एप्लीकेशन को बैन कर दिया गया तो गोरखपुरिया भौजी की टिक टॉक आईडी भी खत्म हो गई, अब उन्हें समझ नहीं आ रहा था की क्या करे फिर उन्हें किसी ने यूट्यूब के बारे में बताया की आप वहाँ पर भी वीडियो बना कर डाल सकते हैं फिर देर न करते हुए गोरखपुरिया भौजी ने अपना एक यूट्यूब चैनल बनाया जिसका नाम था गोरखपुरिया भौजी-53 इस चैनल पर अभी 10 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। इस चैनल से अच्छी खासी कमाई भी कर रही हैं।
Gorakhapuriya Bhauji Instagram
गोरखपुरिया भौजी यूट्यूब पर तो अपना धमाल मचा रही हैं इसके अब ये इंस्टाग्राम पर भी अब काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं, गोरखपुरिया भौजी अपने इंस्टाग्राम पर शॉर्ट्स वीडियो बनाती हैं जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। गोरखपुरिया भौजी के इंस्टाग्राम पर 60 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।
Gorakhapuriya Bhauji Social Media
Click Here | |
YouTube | Click Here |
इसे सम्बंधित पोस्ट : एक्ट्रेस रानी की बायोग्राफी
Gorakhapuriya Bhauji Album
- देख अ गाली मत द
- हमार देवर पहुना लोग का हाल बा
- बिन माई के गुजारा ना होइ
- सेनुरवा
- बलमुआ न आवेला
Gorakhapuriya Bhauji Income
गोरखपुरिया भौजी की कमाई की बात करे तो सबसे ज्यादा अपने यूट्यूब चैनल से कमाती है। गोरखपुरिया भौजी के दो यूट्यूब चैनल है इन दोनों चैनल से कमाई की बात करे तो एक महीने में 1 से 2 लाख रुपये कमाते हैं। गोरखपुरिया भौजी ने अपने यूट्यूब चैनल की कमाई से हाल ही में एक कार भी खरीदी है जिसकी कीमत 7 से 8 लाख रुपये थी।
Gorakhpuriya Bhauji Family
गोरखपुरिया भौजी के परिवार की बात करे तो उनके सास-ससुर, पति और इनके तीन बेटियाँ हैं। गोरखपुरिया भौजी के पति इनको वीडियो बनाने में काफी ज्यादा मदद करते हैं। गोरखपुरिया भौजी और उनके पति शॉर्ट्स मूवी और कॉमेडी वीडियो भी बनाते हैं।
Gorakhpuriya Bhauji (FAQ)
Q . गोरखपुरिया भौजी कौन है ?
Ans : गोरखपुरिया भौजी का असली नाम रिंकी देवी है। ये गोरखपुर जिले के रहने वाली हैं, जिसे लोग इन्हे गोरखपुरिया भौजी के नाम से जानते हैं। गोरखपुरिया भौजी अपने जिले का आज नाम रौशन कर रही हैं।
Q . गोरखपुरिया भौजी कहाँ तक पढ़ी हैं ?
Ans : गोरखपुरिया भौजी की पढाई की बात करे तो वो 11 वीं तक ही पढ़ी लिखी हैं। गोरखपुरिया भौजी भले ही पढाई ज्यादा नहीं की लेकिन अपनी एक्टिंग से लोगो के दिलो पर राज कर रही हैं।
Q .गोरखपुरिया भौजी नाम किसने दिया ?
Ans : गोरखपुरिया भौजी का रियल नाम रिंकी देवी था लेकिन जब उनकी टिकटोक की पहली आईडी बंद हुई थी तब उनके एक फैन ने उनकी दूसरी आईडी बनाई जिसका नाम गोरखपुरिया भौजी रखा और तभी से इसी नाम से फेमस हो गए हैं।
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने आप सभी को Gorakhapuriya Bhauji Biography, Gorakhapuriya Bhauji Tiktok, Gorakhapuriya Bhauji Family, Gorakhapuriya Bhauji Income, Gorakhapuriya Bhauji Album की पूरी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से बताया गया है | अगर इस पोस्ट में कुछ कमी हो तो आप हमें कमेंट या ईमेल के माध्यम से बता सकते हैं।