Mr Vishnuraj and Malti Chauhan Biography, Age, Income, Husband | Malti Chauhan ki Jiwani | विष्णु चौहान और मालती चौहान की जीवनी

Mr Vishnuraj and Malti Chauhan Biography : आज हम इस आर्टिकल में जानने वाले हैं, Mr Vishnuraj and Malti Chauhan की पूरी Biography जो आप सब नहीं जानते हो, विष्णु चौहान की ( Biography ) जीवनी आप सबको एक बहुत बड़ी सिख देगी, जिसे आप जानना चाहते हो तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े.

Vishnuraj और Malti Chauhan Biography :

विष्णु चौहान का जन्म उत्तर प्रदेश के जिला गोरखपुर के एक छोटे से गॉँव में बहुत ही गरीब परिवार में हुआ था. विष्णु चौहान बचपन से ही काफी चंचल स्वाभाव के थे, इनके घर में काफी गरीबी होने के कारण विष्णु अपनी पढाई नहीं कर पाए और वो अपने माँ और पिता की गरीबी देख काफी उदास रहते थे. विष्णु चौहान जब 10 साल के हुए तभी से वो अपने पापा के कामो में हाथ बटाने लगे, विष्णु अपने खर्च को चलाने के लिए रिक्शे चलाया करते थे.

>डॉली खान की जीवनी को यहाँ पढ़े

विष्णु राज विगो की शुरुआत :

विगो ऐप्स के बारे में उनके दोस्त ने बताया की वहाँ पर शार्ट वीडियो बना कर लोग फेमस हो रहे है,आप भी बनाओ क्योंकि विष्णु चौहान को डांस करना बहुत अच्छे से आता था फिर क्या विष्णु चौहान ने विगो पर अपनी आईडी बनाई और शार्ट वीडियो बनाने लगे वही से विष्णु को लोग जानने और पहचाने लगे लेकिन कुछ ही महीने बाद विगो को इंडिया में बैन दिया गया तब विष्णु चौहान के विगो पर ढेढ़ लाख फॉलोवर्स थे.

विष्णु चौहान यूट्यूब की शुरुआत :

जब विगो ऐप्प्स इंडिया में बंद हुआ तब विष्णु चौहान ने अपना चैनल यूट्यूब पर चालू किया और वहाँ पर भी वो व्लॉगस डांस और भी कई तरह की वीडियो अपने चैनल पर डाला करते थे लेकिन उनकी वीडियो चल नहीं रही थी, लेकिन विष्णु चौहान ने कभी हिम्मत नहीं हारी और रेगुलर वीडियो डालते रहे और एक दिन यूट्यूब ने शॉर्ट्स वीडियो का फीचर लाया फिर क्या था, विष्णु चौहान ने शॉर्ट्स वीडियो बनाने लगे.

विष्णु यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो :

जब विष्णु यूट्यूब पर शॉर्ट्स वीडियो डालने लगे तो उनकी शॉर्ट्स वीडियो लोगो को काफी ज्यादा पसंद आई, जिसकी वजह से आज उनके यूट्यूब चैनल ( Mr Vishnuraj Fun ) पर अभी 30 लाख सब्सक्राइबर्स हैं, और वहाँ से अच्छी खासी कमाई भी कर रहे हैं यूट्यूब की कमाई से विष्णु चौहान ने एक कार भी खरीद ली है. और अच्छा खासा वीडियो बंनाने के लिए एक यूट्यूब स्टूडियो और घर भी बना रहे हैं.

विष्णु चौहान और मालती चौहान की शादी :

विष्णु चौहान और मालती चौहान की शादी 22 फरवरी 2021 को अपने परिवार वाले की मर्जी से इन दोनों ने मंदिर में शादी की थी. इन्होने अपनी शादी की वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर डाल रखा है अगर आप देखना चाहते है तो इनके चैनल ( Mr Vishunuraj Fun ) पर जाके देख सकते हैं.

मालती चौहान और विष्णु चौहान सोशल मीडिया :

इंस्टाग्राम आईडी@malti_vishnuraj
पहला यूट्यूब चैनल@Mr Vishnuraj Fun
दूसरा यूट्यूब चैनलMr Vishnuraj (4 lac Subs)
तीसरा यूट्यूब चैनलMalti Chauhan Vlogs
विगो आईडीMr Vishnuraj

>प्रियंका चौहान की बायोग्राफी यहाँ से देखे

विंष्णु चौहान और मालती चौहान एल्बम नाम :

  • लभर चौहान ह
  • नेपाल वाली की बंगाल वाली
  • आज है सुहाग वाली रात
  • देख बाबू दूर से
  • मउगा भतार मिल गइल
  • जाइब ना हम नइहरवा

मालती चौहान भौतिक अवस्था | Malti Chauhan Physical Status

लम्बाई (लगभग )4 फीट 5 इंच
वजन62 Kg
बालो का रंगकाला
आँखों का रंगकाला
चेहरे का रंगसाँवलापन

Favorite Hobbies Of Matli And Vishnu

पसंदीदा खेल कब्बडी
पसंदीदा हीरो अजय देवगन
पसंदीदा एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित
पसंदीदा रंग सफेद , लाल , पीला
पसंदीदा खिलाडी सानिया मिर्जा
पसंदीदा मेल सिंगर कुमार शानू
पसंदीदा फीमेल सिंगर अलका यागनिक
  • विष्णु चौहान व मालती चौहान को खाने में शुद्ध खाना पसंद है।
  • विष्णु चौहान व मालती चौहान को इंडिया में गोवा घूमना पसंद है।
  • विष्णु चौहान व मालती चौहान यूट्यूब पर वीडियो बनाना पसंद है।
  • विष्णु चौहान व मालती चौहान को मूवी देखना भी काफी पसंद है।
  • विष्णु चौहान व मालती चौहान को नए- नए जगहों पर घूमना पसंद है।
  • विष्णु चौहान व मालती चौहान एल्बम वीडियो में काम करना पसंद है।

FAQ

Q . विष्णु राज और मालती चौहान कौन है?

Ans : विष्णु राज और मालती चौहान पति-पत्नी के साथ-साथ एक सफल यूटूबर भी हैं , इन दोनों ने अपनी देसी डांस की वजह से आज यूट्यूब पर फेमस हो गई है. आज मालती और विष्णु के चैनल पर 30 लाख लोग जुड़ चुकें हैं.

Q .विष्णु और मालती चौहान के सपने ?

Ans : विष्णु और मालती चौहान भोजपुरी फिल्मो में काम करना चाहती हैं, मालती और विष्णु के बहुत सारे भोजपुरी गाने आ चुके है अब बस फिल्मे बाकि है वो भी बहुत जल्द पूरा हो जायेगा.

Q. विष्णु चौहान का घर कहाँ है ?

Ans : विष्णु चौहान अपनी यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो बनाने के लिए आज बहुत ज्यादा फेमस हैं। विष्णु चौहान और मालती चौहान अपनी देसी डांस वाली वीडियो की वजह से आज फिल्मो में काम कर रहे हैं। विष्णु चौहान उतर प्रदेश के गोरखपुर जिले के रहने वाले हैं।

दोस्तों आपको इस पोस्ट में हमने यूटूबर मालती चौहान व विष्णु चौहान के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर इस पोस्ट दी हुई जानकारी में कोई कमी या आपको इस पोस्ट के बारे में हमें सुझाव देना है तो आप हमें इस ईमेल [email protected] पर अपना सुझाव भेज सकते हैं।

अच्छा लगा तो प्लीज शेयर करें

Leave a Comment

error: Sorry Bio