One Leg Dancer Rekha Mishra Biography, Boyfriend, Income, Hometown, Wikipedia [ एक पैर की डांसर रेखा मिश्रा जीवन परिचय ]

One Leg Dancer Rekha Mishra Biography : दोस्तों अगर आपलोग One Leg Dancer Rekha Mishra के बारे में उनकी पूरी संघर्ष की जीवनी जानना चाहते हैं तो आपलोग बिल्कुल सही जगह आये हो बस इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

आपको बता दूँ की मै जो भी जानकारी दूँगा बिल्कुल सटीक दूँगा, हवाबाजी में कुछ भी नहीं बताऊंगा इस लिए आप लोग हमारे पोस्ट को अंत तक पढ़े मै वादा करता हूँ आपको One Leg Dancer Rekha Mishra के बारे में सब कुछ सरल भाषा में समझ आ जायेगा।

One Leg Dancer Rekha Mishra के बारे में निम्न्लिखित बाते जो इस प्रकार से हैं।

  • One Leg Dancer Rekha Mishra Biography
  • One Leg Dancer Rekha Mishra Family
  • One Leg Dancer Rekha Mishra Instagram
  • One Leg Dancer Rekha Mishra YouTube
  • One Leg Dancer Rekha Mishra Boyfriend
  • One Leg Dancer Rekha Mishra Age

One Leg Dancer Rekha Mishra Biography

टिक टॉक स्टार रेखा मिश्रा का जन्म धनबाद जिले के बलियापुर प्रखंड के शीतलपुर सुदूर नामक गाँव में हुआ था। उनके पिता पेशे से किसान हैं, रेखा मिश्रा के पिता का नाम कृष्णा मिश्रा है। जब रेखा मिश्रा 19 साल की थी तभी एक हादसे में रेखा मिश्रा अपनी दाहिना पैर गवाँ चुकी थी लेकिन हादसे में पैर खोने के बाद भी रेखा ने अपने डांसर बनने के सपने को नहीं छोड़ी। रेखा मिश्रा के डांस वीडियो हर सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Rekha Mishra Family

One Leg Dancer Rekha Mishra के परिवार में उनके पिता कृष्णा मिश्रा, माँ पूर्णिमा देवी, भाई बिश्वजीत मिश्रा, बहन रानी मिश्रा एवं दादा सुनील मिश्रा, दादी संध्या मिश्रा समेत पुरे गावँ के लोग रेखा मिश्रा को हर तरह से सहयोग कर रहे हैं।

Rekha Mishra Education

One Leg Dancer Rekha Mishra ने अपनी पढाई पर्जन्य बीएड कॉलेज बलियापुर से कर रही हैं वहीं रेखा मिश्रा को एसएसएलएनटी कॉलेज धनबाद के द्वारा बेहतर डांस के लिए रेखा मिश्रा को पुरस्कार से नवाजा गया। राजकीय मध्य विद्यालय बिरसिंहपुर के शिक्षक अजित माजी ने रेखा मिश्रा को हर संभव मदद करते हैं।

Rekha Mishra Instagram

One Leg Dancer Rekha Mishra के इंस्टाग्राम आईडी onelegdancer12 है जिस पर वो अपनी डांस की वीडियो अपलोड करती हैं। रेखा मिश्रा की अच्छी डांस की वजह से लोग इन्हे काफी ज्यादा प्यार दे रहे हैं। रेखा मिश्रा के इंस्टाग्राम पर अभी 30K फॉलोवर्स हैं।

One Leg Dancer Rekha Mishra YouTube

One Leg Dancer Rekha Mishra ने इंस्टाग्राम से पहले वो अपनी डांस की वीडियो अपने यूट्यूब चैनल One Leg Dancer पर डालती थी। रेखा मिश्रा की एक पैर से डांस करने वाली वीडियो लोगो को खूब पसंद आ रही है, वहीं रेखा मिश्रा के यूट्यूब चैनल One LegDancer पर अभी 319k सब्सक्राइबर्स हैं।

One Leg Dancer Rekha Mishra Boyfriend

एक पैर से डांस करने वाली रेखा मिश्रा अपनी बेहतरीन डांस को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी रहती हैं। रेखा मिश्रा की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करे तो रेखा मिश्रा अभी सिंगल हैं उनका अभी कोई बॉयफ्रेंड नहीं है हालांकि रेखा मिश्रा को बहुत सारे लड़को का परपोजल आते हैं लेकिन रेखा किसी के प्रपोजल को एक्सेप्ट नहीं करती हैं।

Rekha Mishra Social Media

Instagram @onelegdancer12
Youtube @one leg dancer

इसे सम्बंधित पोस्ट : मिस इंडिया सीनी शेट्टी की जीवनी देखें

Rekha Mishra Physical Measurements

Height 4 Feet 6 Inch
Weight 45 Kg
Color Of Hairs Black
Color Of Eyes Black
Color Of Skin Some Fair
Figure [28-32-36]

One Leg Dancer Rekha Mishra Short Biography

NameRekha Mishra
Nick NameRekha
Birth PlaceShitalpur
Dob01/01/2003
Home TownDhanbad
Father NameKrishna Mishra
Mother NamePurnima Mishra
Sister NameRani Mishra
Brother Namevishawjeet Mishra
EducationB.sc Final Year
School NameProject High School
College NameSSLNT College
HobbyDancing

FAQ

Q . One Leg Dancer Rekha Mishra कौन है ?

Ans : एक पैर से डांस करने वाली रेखा मिश्रा अपनी डांस की वजह से अपने जिले की नाम रौशन कर रही है। रेखा मिश्रा धनबाद जिले के एक छोटे से गाँव शीतलपुर सुदूर की रहने वाली है। रेखा अपने एक पैर से डांस वाली वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करती है। रेखा मिश्रा अपने एक पैर से डांस करने के लिए अपने जिले भर में फेमस हैं।

Q . One Leg Dancer Rekha Mishra Age क्या है ?

Ans : एक पैर से डांस करने वाली रेखा मिश्रा की उम्र की बात करे तो वो अभी 19 साल की हैं। रेखा मिश्रा ने अपने पिता का नाम रौशन कर रही है, साथ ही लोग रेखा से बहुत कुछ सिख भी रहे हैं लोगो के लिए एक प्रेरणा बन गई है।

Q . One Leg Dancer Rekha Mishra की Income कितनी है ?

Ans : एक पैर से डांस करने वाली रेखा मिश्रा की महीने की कमाई की बात करे तो वो हर महीने 40 से 50 हजार कमा लेती हैं। रेखा मिश्रा के कमाई यूट्यूब और इंस्टाग्राम के द्वारा होता है जिसे वो अपनी परिवार को चलाती हैं। रेखा मिश्रा के घर वाले भी रेखा पर गर्व करते हैं।

Q . रेखा मिश्रा के सपना क्या है ?

Ans : रेखा मिश्रा का सपना है टीवी शो डांस इंडिया में भाग लेने की, जिसके लिए रेखा मिश्रा खुद को तैयार कर रही हैं। मुझे उम्मीद है की रेखा मिश्रा एक दिन डांस इंडिया शो की हिस्सा जरूर बनेंगी।

आज के इस पोस्ट में हमने आप सभी को One Leg Dancer Rekha Mishra के बारे में पूरी जानकारी दिए हैं ,अगर इस पोस्ट में आपको कुछ कमी या गलत लगा हो तो आप हमें कमेंट्स या ईमेल के माध्यम से बता सकते हैं। हम अपने पोस्ट को हमेशा अपडेट करते रहते हैं।

अच्छा लगा तो प्लीज शेयर करें

Leave a Comment

error: Sorry Bio