पूजा चौहान जीवन परिचय | Pooja Chauhan Biography, Boyfriend, Wiki, Income In Hindi

Pooja Chauhan Biography : दोस्तों आइये इस आर्टिकल में टिकटॉक स्टार Pooja Chauhan की पूरी Biography के बारे में जानते हैं, पूजा चौहान ने अपने जीवन में बहुत ज्यादा संघर्ष करके सफलता को प्राप्त की है, Pooja Chauhan की संघर्ष को जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े.

टिकटॉक स्टार प्रियंका चौहान की छोटी बहन Pooja Chauhan ने भी अपनी बड़ी बहन की मेहनत को देख कर पूजा ने भी मेहनत करना सीखी है आज पूजा की वही मेहनत रंग लाई है, आइये इस आर्टिकल में पूजा के बारे में विस्तार से जानते है.

Pooja Chauhan Biography :

पूजा चौहान का जन्म हरियाणा राज्य के हिसार जिले के एक छोटे से गाँव बड़वारा में हुआ था पूजा चौहान का पूरा नाम पूजा चौहान है और पूजा का निक नाम छोटी है क्योंकि पूजा अपने भाई बहन में सबसे छोटी है, इसलिए पूजा को घर में छोटी बुलाते है पूजा बचपन से ही पढ़ने लिखने में काफी तेज़ थी पूजा अपने स्कूल में हमेसा प्रथम स्थान लाती थी, जिसे पूजा के स्कूल टीचर भी काफी प्यार करते थे.

पूजा चौहान के पिता कौन है ?

पूजा जब 5 साल की थी तभी इनके पिता का देहांत हो गया था और इनकी माँ की भी तबियत हमेशा खराब रहती थी, पूजा चौहान के पास खुद का घर भी नहीं था इसे और ज्यादा परेशानी होती थी बार-बार इन्हे घर बदलना पड़ता था इन सब को देख के पूजा की बड़ी बहन प्रियंका ने अपनी पढाई छोड़ कर अपनी माँ के साथ ईंट के भाठे पर काम करने जाने लगी, और वहीं से जो कमाई होती थी जिसे पूजा का घर चलता था.

Khushi Verma Ki Jivani Ko Padhane ke liye Click Here

पूजा चौहान टिकटॉक करियर :

पूजा चौहान की बड़ी बहन प्रियंका चौहान जब ईंट के भठे पर जब काम करने जाती थी तो साथ में कभी-कभी पूजा भी जाया करती थी, जब पूजा की बड़ी बहन प्रियंका ईंट बनाती थी तो पूजा वीडियो बना कर टिकटॉक पर डाल दी और पूजा ने जो ईंट बनाने वाली वीडियो डाली थी, वो वीडियो रातो रात वायरल हो गई और काफी अच्छा फैंस भी बन गए फिर क्या पूजा हर दिन अपनी बहन का वीडियो बना कर डालने लगी, और पूजा की बहन की सभी वीडियो पर अच्छा लाइक्स और कमेंट्स आने लगे.

कुछ दिनों बाद जब पूजा की बड़ी बहन फेमस होने लगी तो पूजा ने भी अपनी टिकटॉक पर आईडी बनाई और वीडियो बनाने लगी और पूजा चौहान को भी लोगो ने काफी प्यार दिया पूजा की भी वीडियो काफी तेज़ी से वायरल होने लगी फिर क्या पूजा ने भी पीछे मुड़कर नहीं देखी और वीडियो बनाती गई, जिसकी वजह से पूजा और प्रियंका पूरी दुनिया में फेमस हो गई और इन दोनों बहनो की जोड़ी लोगो को काफी पसंद आ रही है.

पूजा चौहान टिकटॉक पर फॉलोवर्स :

जब पूजा के टिकटॉक पर एक मिलियन फॉलोवर्स हुए ही थे की इंडिया में टिकटॉक को बैन कर दिया लेकिन पूजा ने हिम्मत नहीं हारी और इन्होने अपनी आईडी स्नैक पर बनाई और वह पर बनाने लगी कुछ ही दिनों में पूजा की स्नैक आईडी पर 3 मिलियन से ज्यादा फैन्स जुड़ गए थे लेकिन दुर्भागय की बात ये रही की स्नैक को भी इंडिया में बैन कर दिया गया.

पूजा चौहान इंस्टाग्राम की शुरुआत :

जब इंडिया में एक साथ सारे शॉर्ट्स वीडियो ऍप्स को बंद कर दिया गया तो Pooja Chauhan ने अपनी आईडी इंस्टाग्राम पर बनाई, और पूजा के इंस्टाग्राम पर 4 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स है वहीं पूजा की बड़ी बहन प्रियंका चौहान के तीन मिलियन फॉलोवर्स है.

Pooja Chauhan Social Media :

Instagram @pooja_chauhan_786
Youtube @priyanka_hard-work
Facebook Pooja Chauhan

>प्रियंका चौहान की जीवनी यहाँ क्लिक करके पढें

Pooja Chauhan Qualifications :

पूजा चौहान की पढ़ाई लिखाई की बात करे तो पूजा चौहान अभी बी.एस.सी कर रही है और इनका सपना इंडियन आर्मी में जाने का जिसके लिए पूजा जी तोड़ मेहनत कर रही है | पूजा को कई बार वीडियो में आर्मी के बर्दी में देखा गया है इसी से पता चलता है की पूजा अपने सपने से कितना प्यार करती है.

पूजा चौहान का परिवार :

पूजा चौहान के परिवार में इनकी माँ के अलावा पूजा की बड़ी बहन प्रियंका चौहान और भाई ओही चौहान है | पूजा चौहान के पिता नहीं है पूजा जब छोटी थी तभी इनके पिता का देहांत हो गया था, पूजा अपनी माँ से बहुत प्यार करती है.

Pooja Chauhan Physical Mesuraments :

  • ऊँचाई (Height) :- 5 फीट 3 इंच
  • वजन (Weight) :- 50 kg
  • आँखों का रंग (Color Of Eyes) :- काला
  • बालों का रंग (Color Of Hairs) :- काला
  • चेहरे का रंग (Color Of Face) :- गोरी

Pooja Chauhan Related (FAQ)

Q .पूजा चौहान का पसंदीदा खाना क्या है ?

Ans : पूजा चौहान की खाने की बात करे तो पूजा बिलकुल देसी खाना पसंद करती है जिसमे रोटी ,दाल और चटनी उनका सबसे पसंददीदा खाना है.

Q . पूजा चौहान का सपना क्या बनना है ?

Ans : पूजा चौहान बचपन से ही देश की सेवा करना चाहती हैं, और इसके लिए पूजा इंडियन आर्मी की नौकरी करना चाहती हैं जिसके लिए वो जी तोड़ मेहनत कर रही हैं.

अच्छा लगा तो प्लीज शेयर करें

Leave a Comment

error: Sorry Bio