Shivani Kumari Biography In Hindi, Shivani Kumari Wikipedia, Sallerry, Car, Net Worth, Age, Photo

Shivani Kumari Biography : दोस्तों आइये आज के इस पोस्ट में टिक टॉक स्टार Shivani Kumari Biography के बारे में पुरे विस्तार से जानते हैं इस लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े.

शिवानी कुमारी अपने जीवन में बहुत ज्यादा संघर्ष करके आज इस मुकाम को हासिल की है, इस पोस्ट में आज हम बताएंगे की शिवानी कुमारी अपने जीवन में क्या क्या करके आज एक सफल सोशल मीडिया स्टार बनी है इस लिए इस पोस्ट को आगे तक पढ़े।

Shivani Kumari Biography | Shivani kumari kaun hai

टिक टॉक स्टार शिवानी कुमारी का जन्म 15 सितम्बर 2000 को उत्तर प्रदेश के जिला दिबियापुर के एक छोटे से गाँव आर्यरी में हुआ था। शिवानी कुमारी के परिवार में इनके माँ के अलावा दो बड़ी बहने हैं। शिवानी कुमारी की पढाई अपने गाँव के ही विद्यालय से 12वीं तक की पढाई पूरी की। शिवानी कुमारी एक टिक टॉक स्टार के साथ अभी एक यूटूबर भी हैं।

shivani Kumari Tik Tok Carrier

शिवानी कुमारी जब गाँव स्कूल में पढ़ती थी तभी एक दोस्त ने शिवानी कुमारी को टिक टॉक के बारे में बताई, उसके बाद शिवानी कुमारी ने अपना पहला वीडियो 2019 में टिक टॉक पर डाली थी। शिवानी कुमारी की देसी अंदाज वाली पहली वीडियो ही वायरल हो गई थी टिक टॉक पर शिवानी कुमारी के सिर्फ एक महीने में 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हो गए थे। शिवानी कुमारी अपने देसी भाषा में वीडियो बनाने के लिए आज फेमस हो गई है।

Shivani Kumari Salary / Net Worth

टिक टॉक स्टार Shivani Kumari Salary की बात करे तो शिवानी कुमारी सबसे ज्यादा कमाई अपने यूट्यूब चैनल से करती हैं जहाँ पर उनके 8 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और महीने के लाखो रुपये कमाती है। वहीं शिवानी कुमारी अपने इंस्टाग्राम से भी प्रमोशन करके महीने के लाख रुपये कमाती है अगर शिवानी कुमारी की सलाना कमाई की बात की जाए तो 25 से 30 लाख रुपये कमा लेती हैं।

Shivani Kumari Boyfriend

शिवानी कुमारी के बॉयफ्रेंड की बात करे तो शिवानी कुमारी अभी सिंगल है इनका कोई बॉयफ्रेंड नहीं है। बहुत सारे लोग ऋषभ कश्यप को शिवानी कुमारी के बॉयफ्रेंड बताते थे लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि ऋषभ और शिवानी बहुत अच्छे दोस्त हैं। इस बात की पुस्टि खुद शिवानी ने एक इंटरव्यू में की थी। शिवानी और ऋषभ आज भी दोनों इंस्टाग्राम पर डुएट वीडियो बनाते हैं जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं।

Shivani Kumari Social Media

Instagram @shivani_kumari321
Youtube @ShivanikumariOfficial
Facebook Page Shivani Kumari
Twitter Shivani Kumari

इसे सम्बंधित पोस्ट पढ़े : अंजली चौहान की संघर्ष भरी जीवनी यहां पढ़े

Shivani Kumari Buy First New Car ?

दोस्तों आपको दूँ की शिवानी कुमारी ने अपनी खुद की कमाई से एक कार खरीदी है जिस कार का नाम है टाटा नेक्सॉन जिसकी कीमत की बात करे तो लगभग 10 लाख आस पास है। शिवानी कुमारी अपने सोशल मिडिया को यूज़ करके अच्छी खासी कमाई करती हैं।

Shivani Kumari Physical Stats

Height 5 ft 6 inch
Weight 60 Kg
Color Of Eyes Black
Color Of Hairs Black
Color Of Skin Fair

इसे सम्बंधित पोस्ट यहाँ देखे : एक्ट्रेस रानी की जीवनी यहाँ पढ़े

Shivani Kumari Ask Some Question

Q . शिवानी कौन है और पॉपुलर क्यों है ?

Ans : शिवानी कुमारी एक यूटूबर के साथ में सोशल मिडिया इंफ्लुएंसर भी है। शिवानी कुमारी बहुत सारे हिंदी गानो में भी काम की है। वहीं शिवानी कुमारी खुद का भी बहुत सारे एल्बम व कवर सॉन्ग बनाई है जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं, शिवानी कुमारी अपनी डांस और फनी वीडियो बनाने की वजह से आज बहुत ज्यादा पॉपुलर हो चुकी है और इनके हर सोशल मिडिया पर मिलियन में फॉलोवर्स हैं।

Q .शिवानी कुमारी सलाना की कमाई कितनी है ?

Ans : टिक टॉक शिवानी कुमारी सलाना के लगभग 25 से 30 लाख रुपये कमा लेती हैं। वहीं शिवानी कुमारी के महीने की कमाई की बात करे तो 2 से 3 लाख हर महीने कमाती है। शिवानी कुमारी दूसरे के साथ एल्बम गाने भी करती हैं जिसके लिए वो 10 हजार एक एल्बम गाने का लेती हैं। अपने खुद के कमाए पैसो से शिवानी कुमारी ने एक बहुत ही शानदार घर बनाई है।

Q . क्या शिवानी कुमारी बॉलीवुड में काम करना पसंद करेंगी ?

Ans : जी हाँ, शिवानी कुमारी को बॉलीवुड में मौका मिला अपना जलवा दिखाने का तो जरूर वो बॉलीवुड काम करेंगी भले ही उन्हें छोटा रोल ही क्यों न करने को मिले जो भी सीन मिलेगा उसे बहुत अच्छे तरीके से निभायेंगी।

Q. शिवानी कुमारी के पास कौन सी कार है ?

Ans : टिक टॉक स्टार शिवानी कुमारी ने अपनी खुद की कमाई से आज से कुछ दिन पहले अपना घर बनाई थी। वहीं शिवानी कुमारी ने जो बचपन में सपना देखी थी एक कार लेने की उस सपने को आज शिवानी कुमारी ने सच कर दिखाई है। शिवानी ने टाटा कम्पनी की नई कार ली है जिसकी कीमत लगभग 10 लाख के आस पास है।

अच्छा लगा तो प्लीज शेयर करें

Leave a Comment

error: Sorry Bio