Shubhankar Mishra Wife, Mobile Number, Age | Shubhankar Mishra Gf, Instagram, Hometown

दोस्तों आइये इस पोस्ट में Shubhankar Mishra Wife, Shubhankar Mishra Gf, Shubhankar Mishra Mobile Number की पूरी जानकारी बताने वाला हूँ इस लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े.

आप सब को पता है की Shubhankar Mishra आज बहुत ज्यादा फेमस गए है इनके सोशल मिडिया पर मिलियन में फॉलोवर्स है और लोग shubhankar mishra wife, Shubhankar Mishra Mobile Number, Shubhankar Mishra Gf के बारे में सब लोग जानना चाहते हैं.

आज हम आप सबको इस आर्टिकल में shubhankar mishra से जुड़े कुछ सवालों के जवाब देने वाले है जो इस प्रकार है.

  • Shubhankar Mishra Age
  • Shubhankar Mishra Gf
  • Shubhankar Mishra Mobile Number
  • Shubhankar Mishra Wife
  • Shubhankar Mishra Instagram
  • Shubhankar Mishra Family
  • Shubhankar Mishra Qualification
  • Shubhankar Mishra Income
  • Shubhankar Mishra Watsapp Number

Shubhankar Mishra Age | शुभांकर मिश्रा के उम्र

शुभांकर मिश्रा का जन्म 12 सितम्बर 1991 को उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में हुआ था. अगर शुभांकर मिश्रा की जन्म तिथि के अनुसार उम्र की बात करे तो Shubhankar Mishra Age वर्तमान में उम्र 31 वर्ष हो रही है.

Shubhankar Mishra Gf / Girlfriend

शुभांकर मिश्रा की Girlfriend की बात करे तो जब शुभांकर मिश्रा 11वीं में पढ़ते थे तभी एक लड़की से उन्हें प्यार हो गया था और वो प्यार मात्र 4 साल तक ही चल पाया। उसके बाद शुभांकर मिश्रा ने आज तक दूसरी Gf नहीं बनाये। शुभांकर मिश्रा का नाम उन्ही के ऑफिस में काम करने वाली लड़की पूर्णिमा मिश्रा के साथ जोड़ा जा रहा है लेकिन वो उनकी Gf नहीं हैं.

Shubhankar Mishra Mobile Number

शुभांकर मिश्रा की Mobile Number की बात करे तो वो अपना पर्सनल नंबर किसी के साथ शेयर नहीं करते हैं. अगर आप उनसे बात करना चाहते हैं तो आप Shubhankar Mishra को इंस्टाग्राम पर मैसेज करके बात कर सकते हैं अगर आप में से किसी के पास shubhankar mishra का नम्बर है तो आप हमें ईमेल करके बता सकते हैं.

इस पोस्ट पढ़े : शुभांकर मिश्रा की जीवनी परिचय

Shubhankar Mishra Wife / Wife Photo

आपको बता दूँ की Shubhankar Mishra अपना पूरा फोकस अपने करियर पर दे रहे हैं. शुभांकर मिश्रा नई अपने लाइव में भी बताया था की अभी कुछ सालो तक शादी के लिए नहीं सोचे हैं तो इनके घर वाले भी इन्हे जबरदस्ती नहीं करते हैं जब इनकी मर्जी होगी तो शादी करेंगे फिलहाल शुभांकर मिश्रा सिंगल है और इनकी कोई Wife नहीं है जो लोग भी बता रहा है बिलकुल गलत है.

Shubhankar Mishra Instagram

शुभांकर मिश्रा हर सोशल मिडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं जिसमे सबसे ज्यादा shubhankar mishra अपने इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हैं. शुभांकर मिश्रा का इंस्टाग्राम आईडी है theshubhankarmishra है। ब्लू वाली लिंक पर क्लिक करके फॉलो कर सकते हो.

Shubhankar Mishra Family

शुभांकर मिश्रा के family की बात करे तो इनकी बहुत ही छोटी Family है इनके परिवार में केवल चार लोग ही हैं. जिनमे इनके माता पिता और शुभांकर मिश्रा के छोटे भाई सौरभ मिश्रा हैं जो अभी पढाई कर रहे हैं.

Shubhankar Mishra Qualification

शुभांकर मिश्रा की पढाई की बात करे तो इन्होने दिल्ली से मेकेनिकल से इंजीनियरिंग की पढाई पूरी करने के बाद ये न्यूज़ एंकर बनने के बारे में सोचे थे और आज एक सफल न्यूज़ एंकर है जो आज तक चैनल पर काम करते हैं.

Shubhankar Mishra Income

टीवी एंकर शुभांकर मिश्रा की कमाई की बात करे तो महीने में 50 से 60 हजार वो आज तक चैनल से कमाते हैं साथ में वो अपने इंस्टाग्राम से भी प्रमोशन व स्पोंसर से महीने में 40 से 50 हजार कमा लेते हैं. अगर कुल मिलाकर shubhankar mishra Income साल में 10 से 12 लाख कमा लेते हैं.

Shubhankar Mishra Watsapp Number

शुभांकर मिश्रा टीवी 9 भारतवर्ष चैनल से काफी ज्यादा पॉपुलर हो गए हैं और अभी शुभांकर मिश्रा आज तक न्यूज़ चैनल साथ काम हैं. वहीं आप सबका बहुत ज्यादा कमेंट आता है की Shubhankar Mishra Watsapp Number क्या है हम आप को बता दूँ की शुभांकर मिश्रा का watsapp नंबर जो भी यहाँ सब गलत है अगर आप उनसे बात करना चाहते हैं तो इंस्टाग्राम पर मेसेज हैं।

इस पोस्ट को भी पढ़े : शिल्पी राघवानी जीवन परिचय

इस पोस्ट के माध्यम से आप लोग को Shubhankar Mishra Income, Shubhankar Mishra Wife, Shubhankar Mishra Mobile Number, Shubhankar Mishra Instagram इन सारे चीजो की जानकारी मिली है अगर इस पोस्ट में आपको कुछ गलत लगा हो तो आप हमें कमेंट या ईमेल करके बता सकते हैं।

अच्छा लगा तो प्लीज शेयर करें

Leave a Comment

error: Sorry Bio