Sonu Kumar Nalanda Boy Biography | सोनू कुमार नालंदा बिहार जीवनी हिंदी में

Sonu Kumar Nalanda Boy Biography : दोस्तों आइये आज इस आर्टिकल में Sonu Kumar Nalanda Boy की Biography के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े.

इस पोस्ट को पढ़े : पूजा चौहान की संघर्ष भरी कहानी

दोस्तों आज हम बात करने वाले है बिहार के नालंदा जिले के फेमस बॉय सोनू कुमार के बारे में जो अभी इंटरनेट पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहे हैं, सोनू कुमार के वायरल वीडियो बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने भी देखा और सोनू की गुहार सुन सोनू सूद ने कर दिया कुछ खास जो किसी ने सोनू के लिए नहीं किया तो आइये आगे बिस्तार से जानते है बिहार नालंदा के रहने वाले सोनू कुमार की पूरी जीवनी.

Sonu Kumar Nalanda Boy Biography :

सोनू कुमार का जन्म बिहार राज्य के नालंदा जिले के नीमा कोल गाँव में रहने वाले रणविजय यादव के घर में हुआ था ,सोनू अभी मात्र 11 वर्ष के है (Nalanda Sonu Kumar ) सोनू हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Cm Nitish Kumar ) से अपनी पढाई के लिए मदद की गुहार लगाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है, वैसे सोनू को पढाई के प्रति काफी दिलचस्पी है वो इसी से पता चलता है की सोनू अपने गाँव में ही अपने से ज्यादा उम्र के बच्चे को पढ़ाता है. सोनू किसी भी सवाल का जवाब बेझिझक देने वाले वीडियो देखने बाद लोग सोनू के मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

सोनू के माता-पिता क्या करतें हैं :

सोनू के गाँव के लोग बताते हैं की सोनू बचपन से ही पढ़ने-लिखने में काफी तेज़ तरार है, वही सोनू के पिता रणविजय यादव दूध बेचने का काम करते हैं, वहीं सोनू की माँ लीला देवी निरक्षर है और वो सिर्फ घर काम करती है.

सोनू के मदद के लिए ये सारे लोग आए आगे :

सोनू की बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार से अपनी पढाई की गुहार लगाने वाली वीडियो वायरल होने के बाद 18 मई को पूर्व सांसद पप्पू यादव सोनू से मिलने उनके गाँव निमाकौल पहुँचे, और उन्होंने सोनू को 50 हजार की राशि से मदद की और कहा की आईएएस बनने तक सोनू के पढाई का खर्च हम उठाएँगे.

पटना के झा सर ने क्या कहा :

इससे पहले टीवी रिपोर्टर मनीष कश्यप और पटना के जाने माने शिक्षक एस.के.झा सोनू से मिलने सोनू के गाँव जहाँ एस.के.झा सर ने सोनू को आईएएस बनाने तक अपने साथ रख कर पढ़ायेंगे वहीं राज्य सभा सांसद सुशील कुमार मोदी भी सोनू से मिल चुके हैं, और नवोदय सैनिक विद्यालय में सोनू का नामांकन कराने की बात कही है साथ ही सोनू के घरवाले को हर महीने 2 हजार रुपये की मदद भी की जाएगी वहीं सोनू सूद भी सोनू के मदद के लिए आगे आए हैं.

Sonu Kumar Physical Mesurments :-

  • ऊँचाई (Height ) :- 3 फीट 3 इंच
  • वजन (Weight ) :- 25 Kg
  • बालों का रंग (Color Of Hairs ) :- काला
  • आँखों का रंग (Color Of Eyes ) :- काला
  • चेहरे का रंग (Color Of Face ) :- साँवलापन

Sonu Kumar Social Media :

Instagram @sonu _yadav
Youtube @SonuYadav

प्रीति झा की जीवनी से सफल होना सीखे

FAQ

Q .वायरल बॉय सोनू यादव कौन है ?

Ans : आज बात करने वाले हैं बिहार के नालंदा जिले के वायरल बॉय सोनू यादव के बारे में जो हाल ही में मुख्यमंत्री नितीश कुमार के घर जाके के अपनी पढाई के लिए मदद माँग रहा था. और नितीश कुमार से मिलने वाली वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसे सोनू यादव पुरे भारत में फेमस हो गया, वहीं सोनू का सपना है पढ़ कर आई ए एस बनंना.

Q . सोनू के माता-पिता क्यों नहीं पढ़ा पा रहे हैं ?

Ans : सोनू यादव पिता रणविजय यादव दूध बेचते हैं और उसे जो कमाई होती है वो शराब पी जाते हैं जिसे सोनू के घर में काफी परेशानी होती थी वहीं सोनू की माँ पढ़ी-लिखी नहीं है वो घर का काम करती हैं वहीं सोनू अपने से बड़े बच्चो को पढ़ा कर अपना पढाई का खर्च निकालता है.

अन्य पोस्ट यहाँ :

>पूजा चौहान की जीवनी पढ़े

>प्रीति झा की बायोग्राफी देखे

अच्छा लगा तो प्लीज शेयर करें

Leave a Comment

error: Sorry Bio