Tiktok Star Hina Bharti Biography, Age, Boyfriend, Income, Wiki, Instagram, Family & More

Hina Bharti Biography : दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में टिकटॉक स्टार Hina Bharti की पूरी Biography के बारे में बताने वाले है इसलिए आपलोग इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े. गाँव की लड़की Hina Bharti कितना संघर्ष करके स्टार बनी है सब कुछ जान लें.

Hina Bharti Biography : हिना भारती की जीवनी

टिकटॉक स्टार हिना भारती का जन्म 20 मार्च 2000 को फिरोजाबाद जिले के जसराना क्षेत्र के गाँव मोंगरा में बहुत ही साधारण परिवार में हिना भारती का जन्म हुआ था, हिना भारती का पूरा नाम हिना कुमारी था वहीं हिना का उपनाम हिना भारती है हिना ने अपने उपनाम को ही नाम बना दी और आज पूरी दुनिया हिना को हिना भारती के नाम से ही जानती है.

हिना भारती के माता-पिता के सपने :

माँ बाप का सपना होता है की बेटियाँ पढ़ लिख कर कुछ बन जाए और अपने पैरो पर खड़ी हो सके. आज हीना भारती ने सिर्फ अपने माँ बाप का ही नाम रौशन नहीं की है बल्कि अपने जिले का भी नाम रौशन किया है | हिना भारती के इंस्टाग्राम पर हजारो वीडियो से अधिक वीडियो अपलोड हो चुके हैं, और इनके इंस्टाग्राम पर एक मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स है, आज हिना के वीडियो देश भर में वायरल हो रहे हैं.

हिना भारती वीडियो बनाने की शुरुआत कहाँ से की :

हिना भारती ने अपने वीडियो बनाने की शुरुआत टिकटॉक से की थी लेकिन जब हिना शुरुआत में वीडियो बनाती थी तो उनके गाँव वाले उनके परिवार वालो से भला बुरा बोलते थे लेकिन हिना के माता-पिता ने हिना को वीडियो बनाने से कभी मना नहीं किये क्योंकि उन्हें पता था की मेरी बेटी जो कर रही है अच्छा कर रही है कोई गलत काम नहीं कर रही है, तभी टिकटॉक इंडिया में बैन हो गया उसके बाद हिना ने अपना आईडी इंस्टाग्राम पर बनाई और वहाँ वीडियो अपलोड करने लगी धीरे-धीरे हिना भारती के वीडियो वायरल होने लगे.

हिना के वायरल वीडियो :

सबसे ज्यादा वायरल वीडियो हिना के बारिश के दौरान डायलॉग का था जिसे कई करोड़ लोगो ने देखा और हिना को काफी ज्यादा फॉलोवर्स भी मिले उसके बाद हिना के एक्टिंग डांस, के वीडियो लगातार वायरल होते चले गए | हिना भारती इंस्टाग्राम रील्स पर एक हजार से अधिक डांस व अपने एक्टिंग की वीडियो अपलोड कर चुकी है, हिना की वीडियो देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी देखी जा रही है.

हिना भारती के माता-पिता क्या करते हैं :

टिकटॉक स्टार हिना भारती के पिता इलेक्ट्रॉनिक गुलदस्ते बनाकर बेंचते हैं जिसमे पूरा परिवार सहयोग करता है हिना भारती की माँ दिव्यांग है और घर का सारा काम करती है, हिना की माँ बेटी की सफलता को देखकर फुले नहीं समाती है, और कहती है की एक गरीब मजदूर की बेटी को करोडो लोगो के प्यार मिला है यह मेरे लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है | आज बिटिया से मिलने रोज दर्जनों फैंस आते है तो बहुत खुशी होती है, हिना भारती का सपना है की फिल्मों की दुनिया में काम करे.

हिना भारती की पढाई :

हिना भारती की प्रारंभिक शिक्षा गाँव के ही सरकारी विद्यालय से शुरू हुई थी और अभी हिना भारती ने वीर विक्रम सिंह कॉलेज नवादा से पढ़ाई कर रही है. एक्ट्रेस में हिना भारती की पसंदीदा एक्ट्रेस श्री देवी और दिव्या भारती है और उनके गानो पर डांस वीडियो बनाती हैं.

इस पोस्ट पढ़े : विगो स्टार मुस्कान जी जीवनी

Hina Bharti Social Media :

Instagram@hina_bharti06
Facebook Id@Hina_Bharti
Youtube Channel@Hina Bharti Official
Moj Id 13015338611

इसे भी पढ़े : प्रियंका भारती की जीवनी हिंदी में

Hina Bharti Personal Information :

नाम हिना कुमारी
उपनाम हिना भारती
जन्म तिथि 20 मार्च 2000
उम्र 22 वर्ष
जन्म स्थान फिरोजाबाद , यूपी
पिता रमेश यादव
माता गीता देवी
बहन 3
भाई 3
पढाई बी.एसी 2 ND ईयर
सपना एक्ट्रेस बनना
दोस्त शिवानी कुमारी
बॉयफ्रेंड कोई नहीं

इसे भी पढ़े : अंजली चौहान की जीवन परिचय

Hina Bharti Physical Mesurments :

  • ऊँचाई (Height ) :- 5 फीट 4 इंच
  • वजन (Weight ) :- 52 kg
  • आँखों का रंग (Color Of Eyes ) :- काला
  • बालो का रंग (Color Of Hairs ) :- काला
  • चेहरे का रंग (Color Of Face ) :- गोरा

हिना भारती (FAQ)

Q . हिना भारती कौन है ?

Ans : हिना भारती एक सफल टिकटॉक स्टार के साथ में यूटूबर भी हैं , हिना भारती इंस्टाग्राम और यूटूब से हर महीने 20 हजार की कमाई कर लेती हैं।

Q . हिना भारती के सपने क्या हैं ?

Ans : हिना भारती अपनी डांस और एक्टिंग से काफी ज्यादा फेमस हो गई है, हिना भारती के पसंदीदा एक्ट्रेस श्री देवी और दिव्या भारती है, और उन्ही के तरह हिना भी एक्ट्रेस बनना चाहती हैं.

Q . हिना भारती की कमाई कितनी है ?

Ans : हिना भारती इंस्टाग्राम स्टार है। हिना भारती अपने खुद की मेहनत से बहुत तरक्की कर रही है। हिना भारती के बहुत सारे न्यूज़ पर इंटरव्यू भी हुआ है। हिना भारती की कमाई जरिया इनका सोशल मीडिया है जहाँ से ये महीने के 10 से 20 हजार हर महीने कमा लेती हैं।

अन्य पोस्ट

>अंजली चौहान की जीवनी

>विगो स्टार मुस्कान की जीवनी

अच्छा लगा तो प्लीज शेयर करें

Leave a Comment

error: Sorry Bio